मध्य प्रदेश
राज्य एयर वेपंस गन फॉर ग्लोरी शूटिंग प्रतियोगिता में इंदौर के शलभ को मिला स्वर्ण पदक

इंदौर। मप्र राज्य राइफल एसोसिएशन द्वारा 10वीं मण्प्रण् राज्य एयर वेपन्स गन फॉर ग्लोरी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेता पायनियर राइफल शूटिंग एकेडमी के इंदौर के शलभ कुमार नामदेव रहेए जिन्हे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 23 से 29 जून 2023 तक गन फॉर ग्लोरी शूटिंग एकेडमीए जबलपुर में आयोजित यह प्रतियोगिता सभी राज्यों के निशानेबाजों के लिए थी जिसमें प्रतियोगियों ने शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश एवं पूरे देश के निशानेबाजों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म था जहाँ उन्हें अपने कौशल को दिखाने और मान्यता प्राप्त करने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।