मध्य प्रदेश

27 जून को प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

जून के आखिरी सप्ताह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा आएंगे प्रदेश के दौरे पर

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ राजनीतिक दौरों का सिलसिला भी तेज हो गया है। दो दिन पहले कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में बड़ी सभा करते हुए पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया था। अब जून के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मध्यप्रदेश में दौरे होने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री भोपाल आकर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। वह भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुसार पीएम मोदी यहां से पार्टी के 10 लाख बूथों को भी संबोधित करेंगे। देशभर के दस लाख बूथ और ऐसे करोड़ों कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री भोपाल से संबोधित करेंगे।

पीएम के कार्यक्रम के लिए देशभर से डिजिटल बूथ के लगभग ढाई हजार कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंचेंगे। जबकि बाकी कार्यकर्ता वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे पूर्व पीएम धार पहुंचेंगे, जहां सिकलसेल एनीमिया बीमारी नियंत्रण को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। धार से पीएम मोदी भोपाल आएंगे। वंदेभारत एक्सप्रेस को यहां से फ्लेग ऑफ करेंगे। उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा का प्रदेश संगठन यहां प्रधानमंत्री के रोड शो का आयोजन करने की भी कोशिश कर रही है। इसके लिए पीएमओ और केंद्रीय नेतृत्व से कार्यक्रम की स्वीकृति का इंतजार है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को महाकौशल अंचल के बालाघाट में सभा करेंगे। जबकि मोदी के दौरे के बाद 30 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा खरगौन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान नड्डा एक माह तक चले जनसंपर्क अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह ने पीएम से सौजन्य भेंट की

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम को दिल्ली जाकर पीएम मोदी से सौजन्य भेंट की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह से नई दिल्ली में की भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह से प्रदेश के विकास, कानून एवं व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। उनका अनेक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Back to top button