मध्य प्रदेश

महिला सम्मेलन कार्यक्रम में CM शिवराज ने कहा- भैया हम डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है, तुमने तो कभी पैसे डाले नहीं….

शहडोल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे सियासत तेज होते जा रही है। इसी बीच शहडोल में महिला सम्मेलन एवं लाड़ली बहना कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान है। कहते हैं ये कहता है हम चुपचाप पैसा डाल देंगे। भैया हम डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है। तुमने तो कभी पैसे डाले नहीं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मैंने लाडली बहना योजना बनाई तो कहने लगे ये तो वैसे ही है, फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे, फिर कहे पैसा नहीं देंगे, फिर कहे हजार ही देंगे, फिर कहने लगे बढ़ाएंगे नहीं। 1 हजार से बढ़ाकर 1 हजार 250 कर दिए हैं। उन्होंने ने कहा पूरी दुनिया सुन ले, पैसे का इंतजाम कर रहा हूं और जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ। 1250 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 करूंगा। तब जाकर मेरी बहनों की जिंदगी से दुख और तकलीफ दूर होगी और तभी मुझे चैन मिलेगा।

सीएम शिवराज ने कहा मेरे बहनों और भाइयों मैं हमेशा कंकाली मैया की पूजा करने आता हूं। मैं मां के दरबार में सच कहता हूं। मैं मुख्यमंत्री इस लिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊं, जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊं इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है जनता की सेवा मेरे लिए मां की पूजा है। सीएम शिवराज ने कहा मैं हमेशा कहता हूं, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।

उन्होंने कहा यह अपना परिवार है और अपने परिवार की यह बेटी है खुशबू इसके माता पिता का स्वर्गवास हो गया है। अब बताइए! यह मेरी बेटी है और मामा के रहते यह बेटी अनाथ कैसे रह सकती है। माता पिता नहीं तो खुशबू का मामा है उन्होंने ने कहा चिंता मत करना मेरी बेटी मैं हूं। अभी आचार संहिता है लेकिन मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि खुशबू की सम्पूर्ण व्यवस्था मामा करेगा। ताकि इसकी जिंदगी में कोई कष्ट-तकलीफ और परेशानी न रहे।

सीएम शिवराज ने कहा कंकाली मैया की कृपा आप सब पर बरसती रहे। मां से यही प्रार्थना करके आए थे। मैं मां से केवल अपने लिए थोड़ी नहीं मांगता हूं। अपने परिवार के लिए मांगता हूं और मेरा परिवार है पुरा मध्य प्रदेश की जनता। सब मेरा परिवार है। आप सब सुखी रहें, निरोग रहे, आपका मंगल हो, आपका कल्याण हो, इसीलिए तो तुम्हारा भाई मुख्यमंत्री बनकर तुम्हारी सेवा करता है।

मैं तो कंकाली माई से यही प्रार्थना करता हूं कि हे मैया आशीर्वाद की ऐसी वर्षा करना कि मेरी जनता की जिंदगी में कोई दुख तकलीफ ना रहे। उनके पांव में कभी कांटा न गड़े। मैने कई तरह के प्रयत्न किए। समाज की मानसिकता बदलने की कोशिश की। आज मैंने अपनी बहनों के पांव धोए, चरण पखारे, पानी माथे से लगाए ये मैं इसलिए करता हूं ताकि पूरे समाज में एक संदेश जाए कि मां बहन और बेटी के सम्मान के बिना दुनिया नहीं चल सकती।

Back to top button