मध्य प्रदेश

फिल्मी तर्ज पर महिला ने अपनी सहेली के घर की 50 लाख की चोरी, जानिए क्या है मामला

संपन्न परिवार देख पहले दोस्ती की, घर पर भोजन का निमंत्रण देकर बुलाया, उधर सूने घर में दे दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के सूने मकान से ताला तोड़ बिना 20 लाख नकदी व 30 लाख के जेवरात समेत 50 लाख रुपए का माल चुराने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी के परिचित दंपति और उनकी नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया है। चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपी दंपति ने पहले ठेकेदार को टारगेट बनाया और फिर जान-पहचान कर दोस्ती बढ़ाई। मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी संपन्न परिवार से दोस्ती करके उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे। टीम ने नौकर, इलेक्ट्रिशियन सहित 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। संदेह के आधार पर महिला की दोस्त का बयान लिया। जो सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से अलग निकला। इस पर पुलिस का संदेह और गहरा गया। 8 घंटे सख्ती से पूछताछ करने के बाद महिला ने चोरी करने की बात स्वीकार की।

29 मई को चला था चोरी का पता

पुलिन ने बताया कि राज हर्ष कॉलोनी कोलार रोड निवासी 31 वर्षीय जितेंद्र सिंह  परमार कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।  उन्होंने बताया कि 25 मई को दिल्ली गए थे। घर में पत्नी, भतीजी व दो महीने का लड़का था। 29 मई जब वो लौटे तो अलमारी में रखा सेफ लॉकर चेक किया तो वो नहीं था, जिसमें नगदी व जेवर थे, इसकी कीमत 50 लाख के करीब थी।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने पेलेस आर्चेड कोलार रोड के रहने वाले रूपेश राय (47) पुत्र लालजी प्रसाद राय, जयलक्ष्मी उर्फ रेखा (40) पत्नी रूपेश राय और उनकी एक नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया।

चाउमीन लेने के बहाने घर से निकली

जयलक्ष्मी ने बताया कि रागिनी के पति बाहर गए हैं, ये बात पता चलने पर उसे लंच पर बुलाया। बातचीत करने के दौरान रागिनी व बच्चों को ऊपर कमरे में लेकर चली गई, जहां पर बच्चे खेलने लगे। इस दौरान चाउमीन लाने की बात कहकर आधे घंटे में आने की बात कही। नीचे से रागिनी के बैग से घर की चाभी ले ली। जयलक्ष्मी अपनी एक्टिवा से रागिनी  के घर गई अलमारी से उसका सेफ निकालकर ले आई। घर वापस आकर फिर बातचीत में लग गई, जिससे रागिनी का शक उस पर न जाए। रागिनी के जाने के बाद नाबालिग बेटी के साथ सेफ तोड़कर सामान निकाल लिया और सेफ अमरनाथ रोड के पास फेंक दिया।

फेसबुक अपडेट करना पड़ा महंगा

जितेन्द्र को फेसबुक पर अपनी हर गतिविधि अपडेट करने की आदत है। दिल्ली जाते वक्त भी उसने फेसबुक पर अपडेट किया। इसके बाद दंपति ने प्लानिंग कर उसकी पत्नी को घर बुलाया और वारदात को अंजाम दे दिया।

Back to top button