छत्तीसगढ़बिलासपुर

राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चयन प्रतियोगिता में जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन …

बिलासपुर। जिला खेल परिसर बिलासपुर के तरणताल में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चयन ट्रायल प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दिव्यांग तैराकों ने अपने सभी इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना चयन सुनिश्चित किया है।

जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में कुल 18 स्वर्ण पदक पर कब्जा करते हुए जिले का नाम रोशन किया और अपना चयन सुनिश्चित किया। जिले के पैरा स्पोर्ट्स के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 11 से 13 नवंबर तक राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता गोवाहाटी (असम) में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।

    राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चयन प्रतोयोगिता में जंत राम पनिका ने 50 मी.फ्रीस्टाइल में स्वर्णपदक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्णपदक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक, सोमेश्वर धुर्वे ने 50 मी. बटर स्टाइल में स्वर्ण पदक, 200 मीटर आई एम मिडले में स्वर्ण पदक, 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, रोहित पुशाम ने 50 मी.फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्णपदक , 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक, अंजना ने 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्णपदक, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्णपदक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्णपदक, मोहनी मरावी 400 मी.फ्रीस्टाइल में स्वर्णपदक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्णपदक, 50 मीटरबैक स्ट्रोक में स्वर्णपदक, मालती राठौर ने 50 मी. बटर स्टाइल में स्वर्णपदक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्णपदक एवम 100 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता है।

Back to top button