नई दिल्ली

महिला पहलवानों के समर्थन में पंजाब, संयुक्त किसान मोर्चा से पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसान करेंगे प्रदर्शन मोदी सरकार के पुतले फूंकेंगे ….

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में 11 मई से देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को पंजाब में भी सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर एसकेएम से पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसान रोष प्रदर्शन करेंगे और मोदी सरकार के पुतले पुतले फूंकेंगे।

देशभर में 18 मई तक चलने वाले इस आंदोलन के दौरान राज्यों की राजधानियों, जिला व तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।

एसकेएम के नेता दर्शन पाल ने बताया कि उक्त आंदोलन के एक हिस्से के रूप में गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एसकेएम के सीनियर नेता गत रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान एसकेएम के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री से मिलकर बृजभूषण की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेंगे। 11 से 18 मई तक देशभर में आंदोलन के दौरान मोदी सरकार के पुतले भी फूंके जाएंगे।

Back to top button