देशनई दिल्लीराजस्थान

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को लेकर हुआ जमकर विवाद, आगजनी-तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर हुआ पथराव…

भरतपुर जिले में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमवराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर देर रात विवाद बढ़ गया। बुधवार की रात सर्व समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और आगजनी की। मोर्चा संभालने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किए। इस दौरान सर्व समाज के लोगों का समर्थन रहा।

बता दें कि यह मामला भरतपुर के नदबई क्षेत्र का है। रात करीब 8 बजे शुरू हुआ विवाद देर रात 2 बजे तक चलता रहा। पुलिस को स्थिती नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बता दें सुबह भी माहौल तनावपूर्ण है।

बता दें कि नगर पालिका नदबई इलाके में 3 जगह मूर्तियां लगाई जा रही है। कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाने पर कमेटी की सहमति बनी है। मगर लोगों की मांग है कि नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, ऐसे में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा बैलारा चौराहे पर लगाई जाए। इसे लेकर लोगों ने धरना भी दिया था।

बता दें कि नगर पालिका नदबई इलाके में 3 जगह मूर्तियां लगाई जा रही है। कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाने पर कमेटी की सहमति बनी है। मगर लोगों की मांग है कि नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, ऐसे में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा बैलारा चौराहे पर लगाई जाए। इसे लेकर लोगों ने धरना भी दिया था।

मौके पर तनाव बढ़ता देख देर रात खुद जिला कलक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर लोग अपनी बात पर अड़े रहे।

Back to top button