Uncategorized

कोरोना काल में IDFC FIRST Bank ने शुरू किया अभिनव पहल, मुफ्त में बांटेंगे ग्राहकों को राशन किट …

मुंबई (संदीप सोनवलकर) । कोरोनावायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd wave) ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इस बीच अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) ने अपने ग्राहकों को कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अब अपने ग्राहकों को मुफ्त में राशन (Free Ration) देने का फैसला लिया है. बैंक ने ‘घर-घर राशन’ (Ghar Ghar Ration) कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत बैंक कोरोना के चलते जान गंवा चुके कर्मचारियों के परिवारों की मदद एवं कम आये वाले ग्राहकों की मदद करेगी.

“घर घर राशन” कार्यक्रम में बैंक के मौजूदा कर्मचारियों ने COVID कस्टमर केयर फंड के जरिए अपना योगदान दिया है. बैंक के इस नेक पहल के तहत 50,000 कम आय वाले ग्राहकों को चुना गया है ​जो कोरोना के चलते प्रभावित अधिक प्रभावित हुए हैं. उन ग्राहकों को अब राशन किट की आपूर्ति की जा रही है. इस राशन किट में 10 किलो चावल/आटा, 2 किलो दाल (दाल), 1 किलो चीनी और नमक, 1 किलो खाना पकाने का तेल, मिश्रित मसालों के 5 पैकेट, चाय और बिस्कुट है. इसमें एक छोटे परिवार को सहारा देने के लिए लगभग एक महीने का जरूरत का सामान है.

Back to top button