Uncategorized

एएसआई रिश्वत लेते पकड़ाया, परिवारिक विवाद में मांगी थी 10 हजार की घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई…

इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाने में पदस्थ एएसआई जितेंद्र और बिचौलिए पंडित रत्नेश पुरी को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को छत्रीपुरा थाना इलाके के वाइन शॉप के पास से रिश्वत लेते पकड़ा। एएसआई ने पल्हर नगर में रहने वाले एक शख्स से परिवारिक विवाद में प्रकरण के आधार पर 10 हजार रुपये घूस की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां कानून व्यव्स्था ताक पर। जिससे कभी आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने के मामले आ रहे हैं तो कभी दलित को मंदिर प्रवेश से रोका जा रहा है। ताजा मामला इंदौर शहर से आया है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। वहीं एक बिचौलिए पंडित रत्नेश पुरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Back to top button