Uncategorized

जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान शहीद, एक आतंकवादी भी मारा गया ….

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके के चेरमार्ग में शनिवार को मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, मृतक सशस्त्र बलों के जवानों की पहचान चव्हाण रोमित तानाजी और संतोष यादव के रूप में हुई है, दोनों 1 राष्ट्रीय राइफल्स से हैं। पुलिस ने कहा कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोली लगने से सेना के दोनों जवानों की मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर के अत्यधिक संवेदनशील शोपियां जिले में शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया। मृतक आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Back to top button