मध्य प्रदेश

एमपी पटाखा फैक्ट्री में में जबरदस्त ब्लास्ट; पूर्व सीएम कमलनाथ ने हादसे पर जताया गहरा दुख, मृतकों को दी श्रद्धांजलि…

इंदौर. दमोह जिले में आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना पर पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है.

कमलनाथ ने एक्स (X) पर लिखा, ”दमोह में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनायें.”

दमोह में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण…

दरअसल, पूरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुल इलाके की है. जहां पटाखा फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था. जिसमें पटाखा बनाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गयाय इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग की टीम और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. समाचार के लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है.

Back to top button