मुंगेली

केशरवानी महिला समिति का सम्मान समारोह और नई महिला कार्यकारिणी का गठन

मुंगेली।  विगत स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर में केशरवानी महिला समिति की बैठक में अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महिला महासभा राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री एवं नगर अध्यक्ष महिला समिति जया गुप्ता ने उपस्थित संरक्षकगण वत्सला केशरवानी, स्नेहलता गुप्ता, छग महिला सभा उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता, छग विशिष्ट सलाहकार अंजनी ‌केशरवानी, प्रमिला गुप्ता एवं समस्त वर्तमान पदाधिकारियों के कार्यकाल के तीन वर्ष 2016-19 पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर श्रीफल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया । तत्पश्चात् नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

केशरवानी संविधान के नियमानुसार‌ नई महिला समिति के गठन में अध्यक्ष का चुनाव नगर वैश्य सभा अध्यक्ष किरण गुप्ता एवं संरक्षकगण महिला समिति के द्वारा सपना गुप्ता का चयन किया गया । फिर बाकी सदस्यों का चुनाव राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री जया गुप्ता के अनुशंसा व महिला संरक्षकों की उपस्थिति में किया गया- विशिष्ट सलाहकार राजुल केशरवानी, नलिनी केशरवानी, ज्योति गुप्ता,रमा गुप्ता, शुभलक्ष्मी केशरवानी, सुनीता गुप्ता, सुरेखा गुप्ता, सचिव सीमा गुप्ता, उपाध्यक्ष माला गुप्ता, कविता गुप्ता, सहसचिव वंदना केशरवानी, संध्या दीवान, कोषाध्यक्ष अमिता केशरवानी, पदमा केशरवानी, संगठन मंत्री सावित्री गुप्ता,किरण दीवान, संध्या गुप्ता, सरोज गुप्ता, सोनल गुप्ता, रंजीता केशरवानी, विभा केशरवानी, सांस्कृतिक सचिव छग सांस्कृतिक केमस सचिव रिंकी गुप्ता, छग केमस कार्यकारिणी सदस्य कनक केशरवानी । 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सपना गुप्ता ने संरक्षकगणों का धन्यवाद करते हुऐ मार्गदर्शन में कार्य करते हुऐ सामाजिक हित में सामंजस्य के साथ मिल -जुलकर कार्य करने की बात कही । राष्ट्रीय मंत्री जया गुप्ता ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुऐ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज मुंगेली जैसे छोटे शहर का नाम राष्ट्रीय में शामिल हो चुका है और पूर्व की तरह आगे भी समाज का नाम रोशन करते रहेंगे । अंत में सचिव सीमा गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया ।

Back to top button