छत्तीसगढ़मुंगेली

कलेक्टर पीएस एल्मा को परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ ने भेंट किए औषधीय पौधे

मुंगेली। होम हर्बल गार्डन योजना के अंतर्गत महामारी के रोक थाम हेतु छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड रायपुर वन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वैद्यों के द्वारा औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ्य जीवन की पहचान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव निर्मल कुमार अवस्थी ने बताया है कि वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में गिलोय, अडूसा, तुलसी, पिपली, अश्वगंधा, कालमेघ, गुड़मार, स्टीविया, सहिजन, निर्गुणी, ब्राम्ही, स्टीविया, एलोवेरा, सतावर आदि औषधीय पौधे व इनके उपयोग की जानकारी हेतु मार्गदर्शिका पुस्तिका भी निःशुल्क आम जनमानस को प्रदान की जा रही है। कलेक्टर पीएस एल्मा को औषधिय पौधे भेंटकर इस योजना की जानकारी से अवगत कराया गया है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष मुंगेली जिले में एक लाख औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर वैद्य अवधेश कश्यप, राजेश शर्मा, वैद्य संतोष कुमार यादव, आदि पारंपरिक वैद्यों ने औषधीय पौधों का वितरण में सहयोग किया है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 9685441912 इस नंबर पर आप मैसेज भेजकर पंजीयन कराने के बाद आप को घर बैठे औषधिय पौधे प्राप्त हो सकेंगे। यह जानकारी प्रगतिशील किसान महामंच लोरमी के संयोजक राकेश तिवारी ने दिया।

Back to top button