मध्य प्रदेश

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा…

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर में अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह में भी सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसको ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है.

आरकेएस धाकड़ ने कहा कि मुख्य रूप से जो जरूरी संसाधन है उसे पूरा तैयार कर लिया है. अस्पताल के द्वारा एक 30 बेड वाला विशेष हॉस्पिटल तैयार किया गया है, जो कोविड डेडीकेटेड रहेगा. जहां कोविड के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. आरटी-पीसीआर जांच सहित अन्य जरूरी जांच भी की जा रही है.

जयारोग्य अस्पताल समूह के अंतर्गत हजार बिस्तर वाले अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. विशेष रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन युवा ज्यादा कर रहे हैं. मास्क पहने युवाओं ने अपील भी की है कि खुद की और अपनों की सुरक्षा के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. खासकर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग औऱ समय समय पर सेनेटाइज जरूर करें.

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इंदौर में मालदीव से भारत लौटे पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में भी नार्वे से लौटी मां-बेटी संक्रमित पाई गईं हैं. कोविड के नए वेरियंट को देखते हुए सभी जिम्मेदार विभाग अलर्ट हैं, प्रशासन भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहे है.

Back to top button