मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर बोला तीखा हमला

कहा- 4 महीने बाद बनेगी कांग्रेस सरकार, तब सत्य और सेवा का पर्व होगा शुरू

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाड़ली बहनों के बैंक खातों में योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर करेंगे। लाड़ली बहना योजना को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि आज जुमलों की बरसात होगी और आप पर झूठा अहसान जताया जाएगा। 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब सत्य और सेवा का पर्व शुरू होगा

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश की नारी शक्ति अच्छी तरह याद रखना कि आज 10 तारीख़ है। आज जुमलों की बरसात होगी और आप पर झूठा अहसान जताया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब सत्य और सेवा का पर्व शुरू होगा। आपके खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह आएंगे। आपको गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। आपको 100 यूनिट बिजली माफ़ और 200 यूनिट बिजली हाफ़ क़ीमत पर मिलेगी। तब होगा नारी सम्मान।’

बता दें कि आज यानी 10 जुलाई को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सीएम शिवराज बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातों में योजना की दूसरी किस्त डाली जाएगी। इंदौर में एक लाख लाड़ली बहने समेत पूरे प्रदेश की बहनें शपथ लेंगी। समाज में बदलाव का काम करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। सीएम प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

मुरैना में माता-बहनों के पैर छूकर कांग्रेस नेता ने लिया आशीर्वाद, कहा- नारी सर्वप्रथम पूजनीय

इधर, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की नारी शक्ति सम्मान योजना की शुरूआत हो चुकी है। यह अनूठा कार्यक्रम रक्षाबंधन तक जारी रहेगा। वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह सिकरवार रविवार को विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में हर चोखट पर पहुंचे और परिवार में मौजूद हर माता-बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ उन्होंने उपहार स्वरूप साड़ी भी भेंट की।

नई सोच, नया आगाज, हर व्यक्ति, हर समाज

नारी शक्ति सम्मान योजना के तहत ओम अंबेडकर फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के बैनर तले इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ सुमावली विधानसभा क्षेत्र की हड़बांसी ग्राम पंचायत से कल 9 जुलाई को किया गया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओम अंबेडकर फाउंडेशन के संयोजक कुलदीप सिकरवार ने कहा कि नारी सर्वप्रथम पूजनीय है। हर वर्ग, हर समाज, महिलाएं-पुरुष के सम्मान की सीख उन्हें अपने परिवार और बुजुर्गों से मिली है। इसी सेवा भावना के तहत यह आयोजन करने का मन में विचार आया और इसी के तहत यह अभियान शुरू कर रहे हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाओं के साथ यह अभियान हर गांव, हर घर में पहुंचने तक जारी रहेगा। दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में उनका प्रयास है कि उन्हें हर ग्राम पंचायत की माता-बहनों तक पहुंचने का सौभाग्य मिला है और उनके चरण छूकर कर नारी शक्ति, मातृशक्ति का स्नेह, प्रेम और दुलार मिलेगा यही उनका प्रसाद होगा।

Back to top button