मध्य प्रदेश

आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने सरकार नाकाम, महिला को बुरी तरह नोचा, पैर में लगे 12 टांके, जख्म देख सिहर उठेंगे आप…

इंदौर। ग्वालियर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। सर्दी में भी डॉग बाइट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 76 लोगों को कुत्तों ने काट लिया। सबसे ज्यादा डीडी नगर, कुंज विहार, महाराजपुरा में 42 लोगों को कुत्तों ने काटा है। बीते दिसम्बर महीने में ही करीब साढ़े बारह हजार लोगों को कुत्तों ने काटा है। वहीं 2023 के आंकड़ों की बात करें तो 81 हजार लोगों को आवारा कुत्तों ने शिकार बनाया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार डॉग बाइट के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां 45 साल की महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। डॉग के अटैक की वजह से कुंज बिहार निवासी अर्चना शर्मा को पैर पर गंभीर जख्म आया है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके घाव पर 12 टांके के साथ ही एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया।

ग्वालियर में आवारा कुत्तों के खौफ का आलम यह है कि चौक-चौराहे और गली-मोहल्ले हर जगह आवारा कुत्तों के झुंड मिल जाते हैं। जो पल भर में ही लोगों पर हमला कर देते हैं। यही वजह है कि लोग अपने बच्चों को घरों से अकेले नहीं निकलने दे रहे हैं।

आवारा कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोग भी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि कुत्तों के आतंक से निपटने में प्रशासन लापरवाह है। गर्मी और सर्दियों में कुत्ते खतरनाक हो जाते हैं। लेकिन नगर निगम की टीम और प्रशासन इस पर सुध नहीं ले रही है। कुत्तों को पकड़ कर नसबंदी भी नहीं की जा रही जिसकी वजह से वे और हमलावर हो जाते हैं।

साथ ही उन्हें इंजेक्शन भी नहीं लगाया जा रहा है। जिससे कुत्ते की काटने की वजह से मौत होना भी संभव है। अब इस पर प्रशासन कब सुध लेगा और आवारा कुत्तों के हमले पर रोकथाम करता है यह देखने वाला विषय है। बता दें कि अस्पताल का भी मानना है कि इस बार सर्दियों में पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Back to top button