मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में साढ़े 18 हजार प्राइमरी टीचर्स की होगी भर्ती, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी प्रक्रिया …

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में 18 हजार 527 प्राइमरी टीचर्स के पदों के लिए भर्ती करने जा रही है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती नियम-2018 में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए क्वालीफाइंग मार्क 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिए हैं।

लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने बताया कि संशोधन के अनुसार रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। भर्ती की प्रोसेस अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग संयुक्त रूप से काउंसलिंग करेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अतंर्गत आने वाले स्कूलों में 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में 11 हजार 98 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Back to top button