नई दिल्ली

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद गोपाल राय ने की अपील; वर्क फ्रॉम होम करें, मोदी सरकार पर भी हमला …

नई दिल्ली।दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने जनता से खास अपील की है। गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या राजनीति के जरिये दूर नहीं की जा सकती। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की योजना को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी लागू करने की जरूरत है।

भाजपा अब किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रही है। बदला ना लें, उनका साथ दें। भाजपा को पराली जलाने के लिए किसानों को कोसना बंद करना चाहिए, वह कृषि कानूनों के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की वजह से किसानों से नफरत करती है।

गोपाल राय ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम (घर से काम)करें और निजी वाहनों से चलने से परहेज करें। 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों की वजह से है। लोगों को पटाखा नहीं जलाना चाहिए। केंद्र सरकार, पंजाब सरकार को सपोर्ट नहीं कर रही है जिसकी वजह से वहां पराली जलाया जा रहा है, किसानों को यह बंद करना चाहिए।

गोपाल राय ने बताया कि कल दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान के तहत निरिक्षण किया गया था। इस दौरान पाया गया कि L &T की साइट पर चोरी छुपे काम चल रहा था। मिट्टी खुले में पड़ी थी। एंटी स्मॉग गन नहीं लगी थी। बाद में पता चला कि वो BJP का कार्यालय बना रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने CAQM का ऑर्डर नहीं माना। BJP पटाखों का प्रदूषण बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं। रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ रोकने की साज़िश की गई।

दिल्ली की हवा इतनी खराब हो गई है कि बुजुर्गों और बच्चों को दिल्ली की हवा में सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। बुधवार को पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 पहुंच गया है। जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास तो AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है। ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है।

Back to top button