देश

जनादेश का मतलब लूट का लाइसेंस नहीं, ED द्वारा समन किए जाने के बाद सीएम पर तीखा तंज …

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाने की खबर पर बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आलोचना की है और कहा है कि बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगर ईडी ने बुलाया तो वह यूं ही नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पैसे और दौलत की हवस में राज्य को गुंडे-मवालियों को सौंप दिया और खुद संपत्ति बनाने में लगे रहे।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत जी शायद ये भूल गए कि जनादेश का मतलब लूट का लाइसेंस नहीं होता। वोट से लूट के पाप को कवर नहीं किया जा सकता। पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने लूटा है तो सजा भुगतने को भी तैयार रहिए। देश का कानून अपना काम कर रहा है। आप बेकुसूर होंगे तो बेदाग निकल जाइएगा। वैसे पब्लिक सब देख-समझ रही है। बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तार व्यवसायी अमित अग्रवाल की एक तस्वीर शेयर करके भी सवाल उठाए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। बताया जाता है कि ईडी ने ये कदम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मिले कुछ सुरागों के आधार पर की गई है। दरअसल, ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि पंकज मिश्रा के साहेबगंज स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान सीएम हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला था। 2 चेक में सीएम के हस्ताक्षर होने की बात भी कही गई थी। इधर, रांची के हरमू स्थित प्रेम प्रकाश के आवास पर छापेमारी में 2 एके-47 राइफल मिले थे। बताया गया कि ये हथियार जिन 2 कांस्टेबलों के थे, वे सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक ईडी को ये भी पता चला कि रिम्स में इलाजरत पंकज मिश्रा लोगों को हड़काने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल करता था। सीएम को गुरुवार (3 नवंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने पर जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। सत्तापक्ष का कहना है कि कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी, विपक्षी दल के नेताओं की छवि धूमिल करना चाहती है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि वे चुनाव में हार गए तो चोर दरवाजे से सत्ता में सेंध लगाना चाहते हैं लेकिन ये राजनीति कभी सफल नहीं होगी।

Back to top button