छत्तीसगढ़मुंगेली

पालिका सभाकक्ष में हुई दशहरा समिति की बैठक में इस बार 50 फीट के रावण का दहन करने पर लिया गया फैसला …

मुंगेली । दशहरा उत्सव समिति की बैठक नगर पालिका सभा कक्ष में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार 50 फीट के रावण दहन श्रीराम लक्ष्मण की झांकी द्वारा बीआर साव स्कूल मैदान में किया जाएगा।

रावण दहन के अवसर पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। समिति ने निर्णय लिया कि रावण का निर्माण व बीआर साव स्कूल मैदान की साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था नगर पालिका पार्षद गण कराएंगे। आतिशबाजी राइसमिल एसोशिएशन के सौजन्य से सिराज ब्रदर्स द्वारा तथा झांकी व साउंड कुर्सी आदि की व्यवस्था दशहरा उत्सव समिति सौजन्य से करेगी।

समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन व रावण दहन स्थल पर बेरिकेडिंग आदि की व्यवस्था हेतु जिला अथवा अनुभाग प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गई है। बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष मोहन मल्लाह, पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमेंद्र गोस्वामी,छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष प्रेम आर्य, चैम्बर ऑफ कॉमर्स मुंगेली तथा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर ,रामकुमार जायसवाल, संजय वर्मा, आशीष मिश्रा, सुनील पाठक, संजय जायसवाल, जयप्रकाश मिश्रा, राहुल कुर्रे, स्वतंत्र तिवारी, रामशरण यादव, बद्री खाण्डेकर, सिराज ब्रदर्स के मेराज खान उपस्थित रहे।

Back to top button