छत्तीसगढ़रायपुर

‘इस धोखे में न रहें कि बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कहकर यहां भी बना लेंगे सरकार…’ विहिप कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार की नसीहत….

रायपुर। केंद्रीय प्रबंध कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी मीडिया को देते हुए आलोक कुमार ने बताया कि 2024 में षष्ठीपूर्ति के लक्ष्य तय करने की बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा हुई. धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या व मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति पर किए गए मंथन पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि सभी 44 प्रांतों के अलावा बाहर से कुल 200 पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात जो कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि किसी भी संस्था पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार केंद्र सरकार का है, राज्य सरकार नहीं है. कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने की बात कहकर सरकार बना लिए हैं. लेकिन इस धोखे में न रहे कि यहां भी सरकार बना लेंगे. बजरंग दल को बीच में लाने काम न करें. यह बात विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कही.

उन्होंने बताया कि हिंदू परिवार व्यवस्था पर आघात रोकने व धर्मांतरण को रोकने व धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने के संकल्प के साथ बैठक संपन्न हुई. बजरंग दल की देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के तमाम ब्लॉक और प्रखंड में यह शौर्य यात्रा जाएगी. बड़े शहरों में विशाल सभा होगी. 5 हजार से अधिक गांवों में संतों की यह यात्रा निकल सकती है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान राम मंदिर का लोकार्पण होगा. मंदिरों और बाकी प्रति स्थानों पर लोग इकट्ठा होंगे. सभी बड़े मंदिरों में राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम होंगे. तीन बड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भारत की व्यवस्था टूट रही है. अगर कोई पुरुष स्त्री से संबध बनाता है, तो दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है.

आलोक कुमार ने बताया कि किशोर और बच्चों को हमने संस्कार दिए हैं. इस बार वर्ल्ड हिंदू कांफ्रेस नवंबर बैंकॉक में होगा, जिसमें देश-विदेश के हिंदू आएंगे. वहीं धर्मांतरण को लेकर कहा कि केंद्र और राज्य दोनों को कहेंगे, लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण बनाने के लिए कानून जल्दी लेकर आएं. जहां कानून है, वहा स्वाध्याय है.

Back to top button