लखनऊ/उत्तरप्रदेश

मोबाइल पर गेम खेल रहे युवकों के पास गिरी बिजली, दो के उड़ गए प्राण पखेरू…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो युवकों के बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर बिजली गिरी वहीं पास में दो युवक मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मोके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गहोरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। विकास कुमार पाल और गोविंदा निषाद कल शनिवार की देर रात अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल देख रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ठीक इसी समय आकाशीय बिजली 11 हजार वाल्ट के बिजली के तार पर भी गिरी थी, जिससे गहोरा व सटे गांव पचोखर में 15-20 घरों के पंखे, फ्रिज व टीवी भी जल गए. दोनों को परिजनों द्वारा रात में जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

इसके अलावा जौनपुर के थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम पोराई कलां में शनिवार शाम कुछ मजदूर हल्की बारिश में तालाब की खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान आसमान से बिजली गिर गई और 13 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी बचे अन्य 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि प्रदेश में मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले समय में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Back to top button