छत्तीसगढ़रायपुर

पंचायत चुनाव में अब की बार युवाओं पर भरोसा जताया मतदाताओं ने

पामगढ़ (राजकुमार श्रीवास)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के परिणाम आने के बाद कई ऐसे युवा भी चुनकर आए हैं जो महज 30 साल की उम्र में अपने पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यानी मतदाताओं ने अनुभवी व वरिष्ठ उम्मीदवारों को नकारकर युवाओं पर भरोसा जताया है। ये युवा पहली बार चुनाव लड़े और बिना राजनीतिक अनुभव के सरपंच चुन लिए गए।

ब्लॉक की 60 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में दो ऐसी पंचायतें हैं, जहां पर 21 व 26 साल के युवा और महिला सरपंच बने हैं। इनमें ग्राम पंचायत सिर्री के नवनिर्वाचित सरपंच कल्पना लहरे 21 साल और ग्राम पंचायत कोशीर के नवनिर्वाचित सरपंच आशीष लहरे 26 साल के हैं। पहली बार सरपंच चुनाव में भाग्य आजमाया और जीतकर भी आए।

ग्राम पंचायत पामगढ़ में थे सबसे ज्यादा प्रत्याशी

जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत पामगढ़ में 14 अनुभवी उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। चुनाव गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें तेरसराम यादव ने 928 वोट पाकर जीत हासिल किया। वहीं विनोद कुमार यादव 803 वोट पाया और भोले कुमार थवाईत को 799 वोट मिला कड़े मुकाबले में तेरस राम ने सहित 13 प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी।

नौकरी से रिटायर्ड हुए तो चुनाव में आजमाया भाग्य

कई ऐसे भी लोगों ने चुनाव लड़ा जो कुछ साल भर पहले दूसरे शहरों में नौकरी करते थे और रिटायर्ड होने के बाद अपने गृहग्राम पहुंच गए हैं। जिन्होंने जिला पंचायत का चुनाव जीता है। वे शिक्षक से रिटायर्ड हुए हैं और सेवानिवृत्त होने के बाद भाग्य आजमाया और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 पामगढ़ में शानदार जीत हासिल किया।

चुनाव में इन जनपद सदस्यों की भी जीत

निर्वाचित जनपद सदस्यों की बात की जाए तो पुष्पा पटेल, पुष्पा उमेश प्रधान, श्रीराम पप्पू बघेल, रमेश खरे, रामकुमार पटेल, मनीष सिंह चंदेल, अभितेंद्र सिंह, हरकुमारी खाण्डे, लक्ष्मी कांत, राधा साहू, राजकुमार पटेल, रीमा फलस्वरूप अनंत, सुमन मंनोज चौहान, लौंगलता सिंह, दिन दयाल साहू, कंचन देवी कवर, गोपेस्वर प्रसाद कश्यप, पूर्णिमा हेमलाल कश्यप, मिथलेश साव, सुशीला रामलाल लहरे, जमना सिंह दिनकर, मंजू जांगड़े, कल्याणी यादव, गायत्री दुर्गा प्रसाद साहू शामिल है।

जानिए, इन ग्राम पंचायतों में कौन चुने गए सरपंच

जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत 60 ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच चोरभाठी आशा खरे, खपरी सुनिधि चौहान, जोगीडीपा लता लहरे, लगरा राजेन्द्र सूर्यवंशी, पचरी माया यादव, सिल्ली लक्ष्मीन साहू, मुड़पार ब नीरज कुमार, पामगढ़ तेरसराम यादव, चांडीपारा कमलेश जयसवाल, झूलन जगेस्वर प्रसाद कश्यप, भैंसों आकाश सिंह, सेमरिया दिपिका कश्यप, मुलमुला यसोदा बाई महिलांगे, कोनार चंदा कश्यप, नंदेली जयंती सिंह, रसौटा सुषमा साहू, कोडाभाठ फेकूलाल, कमरीद पुनीता कुम्हार, बरगांव लक्ष्मीन कश्यप, मेऊ ज्योति अश्वनी बंजारे, भदरा धनसिंह जगत, कुटरबोड चंदन रात्रे, कोसला सुरेश कुमार तिवारी, डूडगा अनिता पुररे, पेंड्री अनूपा पुंजराम, पनगांव सिला देवी शत्रोहन रत्नाकर, भवतरा कुमारी पीताम्बर चौहान, बुन्देला कांति देवी रोहिदास, मेहंदी सुखसागर अजगले, बिलारी परमेश्वरी रामगोपाल वर्मा, कोसा राधेश्याम घृतलहरे, बोरसी लीला बाई जांगड़े, केसला लाखेस्वर प्रसाद, जेवर गंगोत्री देवी गुलाब चंद पटेल, डीघोरा तुला राम बंजारे, भीलोनी रामनाथ भरद्वाज, कोशीर आशीष कुमार लहरे, ससहा सुनीता सुखराम मधुकर, डोंगकोहरोद पूर्णिमा बाई शिवप्रसाद गोड, घनगाँव समृद्धि भूपेन्द्र सिंह, मेकरी विक्रम रात्रे, हिर्री शारदा मुकेश ज्योति, खरखोद मनिहरिन बाई, मुड़पार चु अश्वनी कुमार कुर्रे, भुईंगांव विभा देवी मनहर, कोहका संतोषी यादव, धरदेई अश्वनी सुमन, पकरिया परमात्मा साहु, खोखरी कुमार प्रसाद साहू, तनोद नेहा महिपाल, पड़रिया सुरेश कुमार सूर्यवंशी, खोरसी ख़िखराम चौहान, देवरी राजेस्वर साहू, लोहर्षि कविता तिवारी, झिलमिली कमल कुमार रात्रे, चेवडीह कलेस्वरी यादव , चुरतेला उमा बाई केवट, खरगहनी सरस्वती केवट, महका मंजू देवी टंडन, सिर्री कल्पना लहरे चुनाव जीते हैं।

Back to top button