छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिजली विभाग ने तहसीलदार के नाम तहसील को भेजा विद्युत लाइन काटने का नोटिस …

बिलासपुर । बिजली विभाग ने तहसील दफ्तर को बिजली बिल जमा करने का नोटिस भेजा है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने लिखा है कि उनके यहां पिछला और वर्तमान का बकाया राशि 13 लाख रुपए है, जिसे जमा करने की बात कही गई है। उनके मुताबिक यदि तय समय पर यह भुगतान नहीं हुआ तो लाइन काटने की कार्रवाई होगी।

तहसीलदार के नाम से यह नोटिस कुछ दिन पहले पहुंचा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनके यहां विद्युत कनेक्शन चलाने के एवज में विद्युत देयकों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते बकाया राशि में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यही कारण है कि उन्होंने नोटिस भेजकर पैसों को जमा करने की बात लिखी है। एसडीएम श्रीकांत वर्मा का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग की सूचना से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है।

जैसे ही पैसों का आवंटन मिलेगा यह राशि बिजली विभाग के अकाउंट में भेजी जाएगी। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि उन्होंने इस नोटिस को मार्क पर कलेक्टोरेट के संबंधित शाखा को भेजा है। जैसे ही पैसे मिलेंगे इस राशि का भुगतान किया जाएगा। इधर, बिजली विभाग नेहरू नगर जोन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश कुमार जांगड़े ने बताया कि सिर्फ तहसील नहीं दूसरे कई और दफ्तरों को बिजली बिल जमा नहीं करने पर लाइन काटने का नोटिस भेजा गया है।

Back to top button