छत्तीसगढ़

एनटीपीसी सीजीएम श्री त्रिपाठी ने दिव्यांगों को दिए कृत्रिम अंग

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कोरबा में 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर मुख्‍य महाप्रबंधक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने आसपास के क्षेत्र के 8 ग्रामीण दिव्‍यागों को पैर एवं हाथ के कृत्रिम अंगों का वितरण किया।

सीएसआर के तहत एनटीपीसी चिकित्‍सालय में आयोजित समारोह में दिव्‍यागों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चित्रकला, कुर्सी दौड़ व क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में एनटीपीसी के कर्मचारी एवं ग्रामीण दिव्‍यागों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बाद में विजेता दिव्‍यांगों को मुख्‍य अतिथि श्री त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मैत्री महिला समिति की अध्‍यक्ष उमा त्रिपाठी ने दिव्‍यागों के लिए कृत्रिम अंग बनाने वाले एनएफएन दिव्‍यांग पुनर्वास केंद्र के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन भी किया।

कार्यक्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधक वाईएम बासवराजू, महाप्रबंधक असित दत्‍ता, महाप्रबंधक डॉ. बीके मिश्रा, मैत्री महिला समिति के उपाध्‍यक्ष कात्‍यायनी, श्‍यामली मिश्रा, विभिन्‍न विभागों के अध्‍यक्ष एवं एनटीपीसी के कर्मचारी व चिकित्‍सालय के चिकित्सक एवं स्‍टाफ सदस्‍य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्‍वय वरिष्‍ठ चिकित्‍सक डॉ. कल्‍पना तायडे ने किया।

उल्‍लेखनीय है कि एनटीपीसी द्वारा एनटीपीसी फाउंडेशन एवं एनआईओएच कोलकता के संयुक्‍त तत्‍वावधान द्वारा एनटीपीसी कोरबा चिकित्‍सालय में एनएफएन दिव्‍यांग पुनर्वास केंद्र का विगत कई वर्षों से ग्रामीण दिव्‍यजनों के लिए कृत्रिम अंग तैयार कर उपलब्‍ध करवाने का काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button