मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र में शिवरात्रि चल समारोह के दौरान दो समुदाय में विवाद, पथराव

थाने का हिंदू संगठनों ने घेराव कर किया चक्काजाम, उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना क्षेत्र के लालगांव में शिवरात्रि पर्व पर शनिवार को चल समारोह निकाला गया। इस दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने डीजे बंद करा दिया और चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं से गाली-गलौच की। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो शिव भक्तों पर पथराव कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक भक्तों को चोटें आई हैं। इसके बाद शिव भक्त चल समारोह बीच में ही रोक दिया और थाने पहुंचे और और घेराव कर चक्काजाम कर दिया। हिंदू संगठनों ने उपद्रियों के खिलाफ ज्ञापन भी दिया तथा उपद्रवियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर रासुका की कार्रवाई की मांग की।

जब पुलिस ने देर तक गिरफ्तार नहीं किया तो शिव भक्तों ने चक्का जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे धरने में शामिल हो गये। उन्होंने गली गलौच करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है जब तक गिरफ्तारी नहीं  होगी धरना जारी रहेगा। एसडीएम, तहसील दार, मौके पर मौजूद है। एसपी विनायक वर्मा भी मौके पर पहुंच गए है। शिव भक्तों को चक्का जाम खत्म करने की समझाइश दी जा रही है। शिव भक्तों का कहना स्पष्ट है जब तक उपद्रियों की गिरफ्तारी नहीं होगी चक्का जाम रहेगा। समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।

वीडियो आया सामने, गाली गलौच करते नजर आ रहे आरोपी

हिंदु संगठनों ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से महाशिवरात्रि के रैली में चल रहे डीजे वाहन को आकर दो 3 युवक रूकवाते है और ड्राईवर के साथ गाली गलौच कर आगे जाने से रोक रहे है, इस दौरान हिंदु संगठन के कार्यकर्ता के साथ भी दूसरे समुदाय के युवा विवाद कर रहे है। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।

5 घंटे बाद भी नही पकड़े गए उपद्रवी

लालगांव में आपसी सौहार्द बिगाडऩे वाले इन कथित आरोपियों का वीडियो सामने आ चुका है लेकिन घटना के 5 घंटे बाद भी चांद पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है, एसडीओपी ने जांच की बात कही है, जिससें हिंदु संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है।

आज के सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस के सामने चुनौती

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले के सौंसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम है। ऐसे में पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनौती है। भाजपा नेता संदीप रघुवंशी ने पुलिस को 6 घंटे में कारवाई का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने बताया कि रामनवमी पर भी इस प्रकार से विवाद खड़ा किया गया था। एसडीओपी पीएस बालरे ने हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चांद थाने में काफी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए हैं। आरोप‍ितों पर रासुका लगाने की मांग की जा रही है।

Back to top button