बिलासपुर

धरमलाल कौशिक ने कहा- तो अब अपराध का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार क़तई चिंतित नहीं है। यही कारण है कि अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अपराधी बेखौफ हैं। अब तो लगने लगा है कि सही में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। श्री कौशिक ने कहा कि रायपुर में बुधवार सुबह एक नाबालिग छात्रा की अपहरण ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि अब तो लोगों को यह भय सताने लगा है कि किसी अप्रिय स्थिति से कैसे निपटा जाए ? लगातार पूरे प्रदेश में लूट, चोरी, हत्याएं व अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ी हैं और कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। श्री कौशिक ने कहा कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी रायपुर के व्यापारी प्रवीण सोमानी को तलाशने में पुलिस असफल रही है और यह पता नहीं लगा पा रही है कि आखिरकार प्रवीण सोमानी कहां हैं।

दुर्ग से लापता सत्यम अग्रवाल की पतासाजी करने में भी पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। भिलाई में मंगलवार को हुए तिहरे जघन्य हत्याकांड ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। इस तरह बढ़ते अपराध के लिए कौन जिम्मेदार है? श्री कौशिक ने कहा कि शांतप्रिय छत्तीसगढ़ में जिस तरह की घटनाएं हो रही है, इसे लेकर गृह मंत्री को चाहिए कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Back to top button