छत्तीसगढ़बिलासपुर

कानन पेंडारी मिनी जू में हिप्पोपोटामस की मौत, सालभर पहले भुनेश्वर से लाया गया था बिलासपुर …

बिलासपुर। जिले के कानन पेंडारी मिनी जू (चिड़ियाघर) में शनिवार को एक मादा हिप्पोपोटामस (दरियाई घोड़ा) की मौत हो गई है। कानन पेंडारी के रेंजर संजय लूथर के अनुसार मादा हिप्पोपोटामस की उम्र लगभग 4 वर्ष थी। मादा हिप्पो को फरवरी 2021 में ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित नंदन कानन से लाया गया था। जू कीपर के अनुसार मादा हिप्पोपोटामस ने शनिवार की सुबह 9.30 बजे हरा चारा खाया था। इसके बाद 11 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी गई। वन अफसर भी जू पहुंचे। डॉक्टरों की मौजूदगी में 4 से 5 बजे पोस्टमार्टम किया गया। जू प्रबंधन व वन विभाग के अफसर इस मामले की जांच कर रहे हैं। 

हिप्पो की मौत की खबर से जू प्रबंधन में हड़कंप मच गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हिप्पो की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं वन विभाग के अफसर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आने की बात कह रहे हैं।

संचालक अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व बिलासपुर, अधीक्षक एवं परिक्षेत्राधिकारी कानन पेंडारी जू की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति गठित कर पीएम किया गया। पोस्टमार्टम डॉ. आरएम त्रिपाठी, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. अजीत पांडेय कानन पेंडारी जू द्वारा किया गया। परीक्षण के लिए बिसरा एकत्रित करने के बाद हिप्पो का शव दफनाया गया। पशु चिकित्सकों की समिति द्वारा हिप्पो की मौत की वजह हार्ट अटैक होने की संभावना जताई जा रही है। अब पीएम रिपोर्ट के आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Back to top button