मध्य प्रदेश

तालाब के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला मादा तेंदुआ का शव

शिकार की आशंका, तीन डॉक्टरों की टीम ने की शव की जांच

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के उमरियापान से लगी करौंदी बीट के राजस्व क्षेत्र में गुरुवार को एक मादा तेंदुआ का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। तेंदुआ के शिकार की आशंका है। रात को वन विभाग की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और पूरे क्षेत्र में सर्चिंग कराई जा रही है। शव को जबलपुर भेजा गया, जहां तीन चिकित्सकों की टीम ने उसका पीएम किया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

गुरुवार की शाम को उमरियापान से लगी वन विभाग की करौंदी बीट के नजदीक मड़ाना तालाब के पास लोगों ने एक तेंदुआ मृत पड़ा देखा और वन विभाग को सूचना दी। जानकारी लगते ही रेंजर अजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर वन संरक्षक गौरव शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी रात को घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल के आसपास खोजी श्वान के साथ सर्चिंग कराई गई। साथ आसपास के लोगों से अधिकारियों ने पूछताछ भी की।

मृत तेंदुआ मादा की उम्र लगभग चार साल

मृत तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र लगभग चार साल बताई जा रही है और शिकार की आशंका है। घटना की जांच को लेकर वन विभाग की अलग अलग टीमें बनाई गई हैं, जो आसपास सर्चिंग के साथ ही लोगों से पूछताछ भी कर रही है। रेंजर अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मादा तेंदुआ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पर रहा है। शव को जबलपुर भेजकर पीएम कराया गया है, तीन सदस्यीय टीम उसका पीएम किया और जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

खोजी श्वान के साथ क्षेत्र में सर्चिंग कराई

रेंजर ने बताया कि रात से ही टीमें लगी हैं और शुक्रवार को भी खोजी श्वान के साथ क्षेत्र में सर्चिंग कराई गई। इससे पहले भी करौंदी बीट में ही आधा दर्जन सुअर मार बम वन विभाग ने जब्त किए थे और बम के पास ही एक जंगली सुअर भी मृत पाया गया था। जिसमें कुछ शिकारियों को वन विभाग ने पकड़ा भी था।

Back to top button