मध्य प्रदेश

गोविंदपुरा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

गोविंदपुरा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

एक दर्जन बस्तियों में ढाई करोड़ के कार्यों का पूजन

भोपाल

गोविंदपुरा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर होते रहेंगे। स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई मांगों के आधार पर विकास कार्य किये जायेंगे। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने यह बातें विभिन्न विकास कार्यों के भूमि-पूजन के अवसर पर कहीं। श्रीमती गौर ने पिपलिया पेंदेखां, साकेत नगर, इन्द्रलोक कॉलोनी, राजीव नगर सहित अन्य बस्तियों में ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने विश्वकर्मा नगर स्लम एरिया में 3 लाख 62 हजार की लागत के पेवर ब्लॉक और शेड-निर्माण, शक्ति नगर, भगत सिंह चौराहे के पास 6 लाख 65 हजार की लागत से पब्लिक रूम, साकेत नगर, जैन मंदिर ऑटो स्टैण्ड पर पौने दो लाख लागत के शेड-निर्माण, पिपलिया पेंदेखां में 8 लाख से अधिक लागत से पेवर ब्लॉक, 3 लाख 48 हजार के नाली निर्माण और 6 लाख 50 हजार से अधिक लागत से सी.सी. रोड निर्माण के लिये भूमि-पूजन किया।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने इन्द्रपुरी क्षेत्र वार्ड-67 की अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में एक करोड़ 85 लाख लागत के आरसीसी नाला निर्माण, इन्द्रलोक कॉलोनी में 4 लाख 8 हजार लागत से बाउण्ड्री-वॉल और पेवर ब्लॉक, सिद्धार्थ नगर में 4 लाख 65 हजार लागत से सीसी रोड निर्माण, राजीव नगर ए-सेक्टर पार्क में 3 लाख 19 हजार लागत के शेड एवं प्लेटफार्म निर्माण और मंदाकिनी परिसर में 5 लाख लागत के शेड निर्माण एवं पेवर ब्लॉक कार्य के लिये भूमि-पूजन किया। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने भूमि-पूजन के बाद निर्माण एजेंसी से तुरंत कार्य शुरू करने के लिये भी कहा। पार्षद सुरेन्द्र वाडिका, पार्षद श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्रीमती छाया ठाकुर, पार्षद श्रीमती अर्चना परमार, टी.आर. मिश्रा, जी.आर. नागर, जितेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र द्विवेदी, दीपक गुप्ता, प्रदीप लोधी सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।

 

Back to top button