मध्य प्रदेश

सिंगरौली में 200 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण जल्द – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि समाज के अंतिम पक्ति पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिबद्ध है। अंतिम छोर के व्यक्ति को सुविधाएँ प्रदान करने के लिए पीएम सूरज पोर्टल का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया है। भारत सरकार की योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं का पैसा गरीब के खाते में सीधे पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारंभ' किया। पोर्टल से वंचित वर्ग के हितग्राहियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर विकास योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा। पोर्टल में विभिन्न विभागों की योजनाओं को शामिल किया गया है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी, सिंगरौली से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

सिंगरौली में 200 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण जल्द

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा-सिंगरौली के बीच नवीन रेलवे लाईन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से विन्ध्य को उत्तर पूर्व से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने कहा कि सिंगरौली को मेडिकल कॉलेज तथा माईनिंग कॉलेज की सौगात मिली है। मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिग कॉलेज भी सिंगरौली में संचालित किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सिंगरौली में 200 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण भीजल्द कराया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल और राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। विधायक राम निवास शाह, राजेन्द्र मेश्राम, विश्वामित्र पाठक, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Back to top button