मध्य प्रदेश

टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं में नाराजगी, कांग्रेस में उठे विरोध के सुर, कई ने दिया इस्तीफा…

ग्वालियर/ सागर। ग्वालियर जिले से कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर ट्वीट कर दर्द बयां किया है। लिखा- ‘आज बहुत ही मन दुखी है, 30 साल कांग्रेसपार्टी में वफादारी से रहा, आज ग्वालियर ग्रामीण का निर्णय आया है तो ऐसा लगता है वफादारी की कोई कीमत नहीं है सिर्फ धोखा करो पार्टी में उच्च स्थान पाओ, इसलिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक संस्था से इस्तीफा देता हूं।’

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद विरोध के सुर उठने लगे हैं। पहली लिस्ट जारी होने का बाद इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव के बाद ग्वालियर कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने रिजाइन दे दिया है।

एमपी में प्रत्याशियों के ऐलान के बाद विरोध शुरू: कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, OBC के साथ अन्याय करने का लगाया आरोप

दरअसल, केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले साहब सिंह गुर्जर को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।

Back to top button