छत्तीसगढ़

भालू के हमले से पीड़ित महिलाओं की मरवाही के कांग्रेस नेताओं ने की आर्थिक मदद, इलाज के लिए बिलासपुर भिजवाया

बदरौड़ी की घायल महिलाओं का मरवाही अस्पताल में कराया प्राथमिक उपचार 

मरवाही। मरवाही के जंगल में भालूओं की संख्या काफी है। रास्ता चलते ग्रामीणों पर हमला करके वे उन्हें घायल कर देते हैं या मार देते हैंं। ऐसी की घटना एक गांव से दूसरे गांव जा रही महिलाओं के साथ हुआ। भालूओं ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए मरवाही अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचकर मरवाही के कांग्रेस नेताओं ने उनकी आर्थिक मदद की और उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर भिजवाया।

ग्राम देवगवा पंचायत बदरौडी निवासी लीलावती यादव और ब्रिस्पतिया यादव रोजमर्रा की तरह गांव से निकलकर उमरिया गांव जा रहे थे उसी समय आचनक भालू ने हमला कर दिया जबकि दिन के 3 बजे थे। लोगों के आवाज से भालू भाग गए लेकिन दोनों देवरानी जेठानी को गंभीर चोट आई। जिसमें लीलावती को गंभीर चोट आयी है जिसमें एक आंख ही भालूओं ने नोचकर निकाल लिया। जबकि एक को पीठ में चोट आयी है
इसकी जानकारी जब कांग्रेसजनों को हुई तब जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी, उपाध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल, नारायण श्रीवास, सरपंच दया वकारे तुरंत अस्पताल पहुंचे। जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने तुरन्त वनमण्डल अधिकारी को फोन किया। परिवार जन से मिलकर गाड़ी की व्यवस्था के साथ आर्थिक मदद के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान किए साथ ही डॉक्टर जुनैद खान उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर मामला देखते हुए तुरन्त बिलासपुर के लिए रिफर कर दिए। सभी कांग्रेसी नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर मदद प्रदान करने आश्वस्त कराया। मरवाही विधायक डाक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव को जानकारी होते ही फोन में सम्पूर्ण जानकारी ली और कहां हर मदद परिवार को देंगे।

Back to top button