छत्तीसगढ़

एडिश्नल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने बरसते पानी में देखा बाइस्कोप

कहा- बचपन याद दिला दिए बाइस्कोप वाले गुरुजी संतोष कुमार साहू ‘प्रकृति’ ने

गरियाबंद। गरियाबंद के गांधी मैदान में एक दिवसीय शून्य निवेश नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ एवं शैक्षणिक माडलों का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण का जिला स्तरीय आयोजन 4 मार्च को किया गया था। यह आयोजन पूर्णत: अरविंदो सोसायटी दिल्ली के तत्वावधान में गरियाबंद जिला के शिक्षा विभाग की सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सुखनंदन सिंह राठौर एडीश्नल एसपी गरियाबंद, विशेष अतिथि भोपाल तांडे जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद, श्माभ कुमार चंद्राकर जिला समनवयक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सारदे पूजन अतिथियों के द्वारा संपन्न किया गया। पूजन पश्चात सरस्वती वंदना शिक्षक किशोर कुमार निर्मलकर शासकीय प्राथमिक शाला कोमा ने किया। जिला स्तरीय नवाचार प्रदर्शन मेला में गरियाबंद जिला के विभिन्न विद्यालयों से चुने हुए नवाचारी शिक्षकों ने अपनी शैक्षिक स्तर के बनाए नवाचार का प्रदर्शन किया।

सभी ने अपने हुनर का भरपुर प्रदर्शन कर अपनी पढ़ाने की विभिन्न तरीकों को एक दूसरे तक सीखने और सीखाने मोका प्रदान किया। इस मेला में सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को सीखने का अवसर प्रदान किया और सभी अपने अपने विद्यालय की अध्यापन को और बेहतर से बेहतर बनाने में विशेष दायित्व का निर्वाहन करने का नवाचार सीखने का प्रयास किया। इसी कड़ी में संकुल कोपरा, विकासखंड फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद के गौरव शिक्षक संतोष कुमार साहू प्रकृति (जिला के प्रथम गजानन माधव मुक्ति बोध सम्मान प्राप्त) शासकीय प्राथमिक शाला लफंदी ने अपनी शैक्षणिक नवाचार माडल शुन्य निवेश नवाचार, कबाड से जुगाड़, प्रशिद्ध माडल शैक्षणिक बाईस्कोप का प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया।

उनके द्वारा बनाये गए शैक्षणिक बाईस्कोप का माडल को पूरे जिले के विभिन्न स्कूल की छात्र-छात्राओं ने देख कर खूब आनंद उठाया और ऐसा माडल बनाने हेतु शिक्षक संतोष कुमार साहू से चर्चा कर अपनी जिज्ञासा को शांत करते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखनंदन सिंह राठौर एडीश्नल एसपी ने बाईस्कोप देखा और खूब आनंद उठाए। और कहा कि ये बाइस्कोप वाले गुरुजी संतोष कुमार साहू ने मुझे बचपना याद दिला दिया। मजा आ रहा है ऐसा नवाचार हमारे जिला के लिए गौरव की बात है जो हमारे इतिहास को जिसको हम भूल चुके हैं आज भी देखने को मिल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे और जिला समन्वयक श्याम कुमार चंद्राकर ने भी बाइस्कोप का माडल देखकर प्रशंसा की। शून्य नवाचार जिला प्रमुख राकेश सिंह ने मॉडल की सराहा की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी विकासखंडों के बीई्रओ, बीआरसीसी सभी ने आनंद उठाये और बाईस्कोप माडल को वास्तविक में एक नवाचार माडल बताया। बीईओ श्री कंवर, श्री फिंगेश्वर, एसएस गिधौडे छुरा, आरपी दास गरियाबंद, प्रदीप शर्मा एवं विकासखंड समन्वयक चंद्रशेखर मिश्रा फिगेश्वर, महेश साहू, श्री नागेश, श्री तांडी उपस्थित थे। जिला एपीसी सोनी, संकुल समन्वयक केदारनाथ साहू, यशवंत साहू, बहुरसिंह कश्यप, भरत राम साहू, गोबर्धन यदु, राकेश देवांगन, माधव ध्रुव, हेमलाल ध्रुव, जुवैद खान, संकुल प्रभारी उपस्थित थे। नवाचार प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को उसके हौसला अबजाहिर के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों के नवाचार फाइलों को अरविंदो सोसायटी दिल्ली में अवलोकन हेतु जमा कराया गया।

Back to top button