रायपुर

अजीत जोगी को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिलाया बेहतर इलाज का भरोसा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने के लिए नारायणा हास्पिटल पहुंचे। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से व डॉ. रेणु जोगी और अमिति जोगी से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जैसी आवश्यकता होगी तत्काल व्यकस्था कराई जाएगी, चिंता की आवश्यकता नहीं।

कॉर्डियक अरेस्ट के चलते पिछले तीन दिनों से श्री जोगी नारायणा हास्पिटल रायपुर में भर्ती हैं। पिछले दो दिनों से वे कोमा में चले गए हैं। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से मस्तिष्क में सूजन आ गई, इसी वजह से कोमा में चले गए। सूजन को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। आज उनके इलाज में कुछ बदलाव किया गया और दवाइयों की मात्रा कम की गई। अब श्री जोगी को कोमा से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बेहतर इलाज कर रहे हैं। उम्मीद है कि श्री जोगी जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। सरकार हर तरह की मदद के लिए पूरे समय तैयार है। जब जैसी आवश्यकता होगी तत्काल वैसी व्यवस्था की जाएगी। किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमत्री बघेल दोपहर सवा दो बजे के करीब हास्पिटल पहुंचे और वे 15 मिनट चिकित्सकों और जोगी परिवार के लोगों के साथ थे।

Back to top button