छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोयला व्यापारी को अपहरण की धमकी देकर मांगी रंगदारी, दो आरोपी पकड़े गए …

बिलासपुर। हिर्री क्षेत्र के अमसेना में कोल डीपो संचालक को धमकी देकर रंगदारी का मामला सामने आया है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रायपुर के भनपुरी यातायात थाने के पास रहने वाले सुनील कुमार सिंह(38) व्यवसायी हैं। वे अमसेना में कोल डीपो चलाते हैं। उनके मोबाइल पर 13 फरवरी को अनजान नंबर से काल आया।

फोन करने वाले ने खुद को लल्लन सिंह निवासी नवाडीह जिला रोहतास का रहने वाला बताया। उसने सुनील को भोजपुरी टोल प्लाजा के पास मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसने फोन काट दिया। दूसरे दिन उसने फिर व्यवसायी को काल किया। उसने अपने साथी रवि यादव के साथ मिलकर व्यवसायी को अपहरण की धमकी दी। इससे बचने के लिए उसने व्यापारी को धमकाते हुए स्र्पये मांगे।

साथ ही उन्होंने दीपक सिंह, बल्ला खान और जाकिर खान के अपहरण करने की बात भी कही। उन्होंने अपने ठिकाने की भी जानकारी फोन पर व्यवसायी को दी। इससे डरकर व्यवसायी ने घटना की शिकायत हिर्री थाने में की। इस पर हिर्री पुलिस ने मामले को जांच में लिया। पुलिस ने मामले में दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Back to top button