छत्तीसगढ़बिलासपुर

बदहाल बाईपास को लेकर महिलाओं का सड़क पर हंगामा, बोलीं- रोड नहीं तो वोट नहीं, समर्थन में आए मस्तूरी विधायक को भी जमकर सुनाई खरी-खोटी …

बिलासपुर । जिला प्रशासन ने भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए लालखदान से सिरगिट्‌टी बाइपास रोड बनाया है। लेकिन, अब फोरलेन बन जाने के कारण इस मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। क्षेत्र में फैक्ट्रियां होने के कारण पूरे दिन भारी वाहनों की आवाजाही रहती है और हादसे की आशंका भी बनी रहती है। लेकिन, बीते चार साल से सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। फिर भी इसे न तो बनाया जा रहा है और न ही चौड़ीकरण किया जा रहा है।

बिलासपुर में पिछले चार साल से सड़क बदहाल है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और अफसरों से बार-बार सड़क को चौड़ीकरण करने और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा मचाया। हाथ में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ की तख्तियां लेकर सड़क पर बैठी महिलाओं ने तीन घंटे तक चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उनके समर्थन में पहुंचे मस्तूरी विधायक को भी लोगों ने खरी-खरी सुना दिया। पूरा मामला शहर से लगे सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

लोगों ने बताया कि धूमा से मानिकपुर जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत खराब है। इस मार्ग से करीब आधा दर्जन गांव के लोगों का आना-जाना रहता है। पूर्ववर्ती सरकार के समय इस सड़क को बनाया गया था। इसके बाद से जर्जर सड़क का मरम्मत तक नहीं कराया गया है। इससे नाराज लोगों ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही तहसीलदार अतुल वैष्णव सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, महिलाएं सड़क बनाने और चौड़ीकरण करने के साथ ही भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर अड़ी रहीं।

लोगों के चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भी राजनीतिक रोटी सेंकने पहुंच गए। उन्हें देखकर महिलाएं उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। उनका कहना था कि विधायक खुद चार साल से यहां देखने नहीं आए हैं और आज चक्काजाम किया गया है तो समर्थन करने पहुंच गए हैं। महिलाओं के रवैए को देखकर विधायक बांधी समर्थन करने के कुछ देर बाद वहां से चले गए।

हाथों में रोड नहीं- तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अफसरों ने उन्हें समझाइश देकर शांत कराया। साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़क का मरम्मत कराया जाएगा। इस बीच उन्होंने भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है। लोगों ने कहा कि उनकी मांग समय पर पूरी नहीं हुई तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। चक्काजाम में धूमा, सिलपहरी, नयापारा , महमंद, लाल खदान और सिरगिट्टी क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Back to top button