छत्तीसगढ़दुनियादेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजस्थानलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

इंग्लैंड में हुई क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की सफल सर्जरी

स्पोर्ट्स न्यूज। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कमर की चोट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। लंदन में श्रेयस अय्यर की कमर की सफल सर्जरी हुई है। अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अय्यर का जून में होने वाले डब्लूटीसी फाइनल में खेलना मुमकिन नहीं है. अय्यर हालांकि इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। अय्यर काफी समय से कमर की चोट से चलते परेशान रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में अय्यर की चोट काफी गंभीर हो गई थी और वे चौथे टेस्ट की आखिरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। इसके बाद अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से भी बाहर हो गए। एक  रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर की सर्जरी गुरुवार को हुई । अय्यर को जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है और फिर वे भारत में वापसी करेंगे। अय्यर को हालांकि अगले कुछ महीने तक आराम ही करना होगा। तीन महीने के आराम के बाद ही अय्यर अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। अय्यर को पूरी तरह से फिट होने में चार से पांच महीने का वक्त लगेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि अय्यर वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। बता दें कि अय्यर वनडे वल्र्ड कप के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं।

Back to top button