मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ के हाथी ने MP में मचाया आतंक: ग्रामीणों के घर को तोड़ा, छिंदवाड़ा में तस्करों से दो कछुओं को पुलिस ने किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। छत्तीसगढ़ से आए एक हाथी ने मध्य प्रदेश में आतंक मचा दिया। हाथी ने अनूपपुर में ग्रामीणों के कच्चे मकानों को तोड़ दिया। साथ ही किसानों की फसल को भी बर्बाद कर दिया। दूसरी तरफ छिंदवाड़ा के शिवपुरी में पुलिस ने दो कछुओं की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर आए एक हाथी का आतंक देखने को मिला । जिले के कोतमा और जैतहरी वन परिक्षेत्र  में हाथी ने ग्रामीण के घरों को तोड़ दिया। साथ ही किसानों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। हाथी के मकान में तोड़ फोड़ के दौरान लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। हाथी की वजह से ग्रामीणों में दहशत है। जिसकी वजह से रतजगा कर रहे हैं।

 (छिंदवाड़ा)। छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र के शिवपुरी थाना अंतर्गत एक डस्टर कार से पुलिस ने दो कछुओं को बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी घटना स्थल से फरार होने में सफल हो गया था जिसकी तलाश जारी है। इस तस्करी में और भी व्यक्तियों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

Back to top button