मध्य प्रदेश

बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश

सीएम की घोषणा पर हुआ अमल : हवाई जहाज से बुजुर्गों की पहली तीर्थ-यात्रा प्रयागराज की, मुख्यमंत्री, राजा भोज विमानतल से तीर्थ-यात्रा के विमान को दिखायेंगे हरी झंडी

भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में भोपाल के राजाभोज विमानतल भोपाल से प्रदेश के 32 बुजुर्ग, इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज की यात्रा के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीर्थ-यात्रा पर जा रहे 24 पुरूष और 8 महिला यात्रियों का सम्मान करने और उन्हें शुभकामनाएँ देने विमानतल पर पहुँचेंगे। साथ ही प्रयागराज जाने वाले विमान को हरी झंडी भी दिखायेंगे।

योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। प्रदेश के 65 साल से अधिक उम्र के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्ग को यह यात्रा कराई जाएगी। प्रदेश के बाहर स्थित चिह्नित तीर्थ स्थानों में से एक या कंबाइंड तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू कर श्रवण कुमार की भूमिका निभाई थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुजुर्गों के हित में हाल ही में लिये गये निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है।

वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-यात्रा का प्रथम चरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है, जिसका शुभारंभ 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिये होगा। इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।

वहीं, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी रवाना होंगे।

इसी प्रकार 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।

ऐसे होगी यात्रा

  • योजना का क्रियान्वयन आईआरसीटीसी के जरिए किया जा रहा है। आईआरसीटीसी के साथ किए गए अनुबंध और तीर्थ यात्राओं के लिए प्रस्तावित पैकेज अनुसार यात्रा कराई जाएगी।
  • जिस एयरपोर्ट से यात्रा शुरू होगी, उसी एयरपोर्ट पर यात्री वापस लौटेंगे। इसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी।
  • यात्रियों का चयन संबंधित कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
  • यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय आदि आईआरसीटीसी उपलब्ध काएगा।
  • यात्रियों के रुकने, उन्हें तीर्थस्थल तक बसों द्वारा ले जाने, वापस एयरपोर्ट लाने और टूर मैनेजर की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा।

यात्रियों को तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा

तीर्थ यात्रियों को यात्रा की तारीख और संबंधित एयरपोर्ट पर फ्लाइट के डिर्पाचर टाइम (रवाना होने) से तीन घंटे पहले पहुंचना होगा। इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर और आईआरसीटीसी प्रबंधक की रहेगी। इससे उनकी बोर्डिंग सुनिश्चित हो सकेगी। आईआरसीटीसी तीर्थ यात्रियों को भोजन, नाश्ता, पीने का पानी (कम से कम 2 मिनरल वाटर की बॉटल प्रतिदिन) उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले एक्सॉर्ट फ्लाइट के रवाना होने के हर चार घंटे बाद तीर्थ यात्रियों की कुशलता की जानकारी यात्रियों के जिले के कलेक्टर, जिले के नोडल अधिकारी, कार्यालय संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को बताएंगे।

एयरपोर्ट तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी

  • प्लेन जिस एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और वापस आएगा। उस एयरपोर्ट तक चयनित तीर्थ यात्रियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिले के कलेक्टर करेंगे।
  • एयरपोर्ट से बाहर आने पर वापस जिले की यात्रा में भोजन, नाश्ते, मिनरल वाटर की व्यवस्था भी जरूरत के अनुसार संबंधित जिले द्वारा की जाएगी।
  • एयरपोर्ट और फ्लाइट में भोजन, नाश्ता की अलग से व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा नहीं की जाएगी
  • यात्रियों को मौसम के अनुसार कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री जैसे तौलिया, साबुन, कंघा, जरूरी दवाइयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि चेक इन बैग में खुद लेकर आना होगा।
  • तीर्थ यात्री ओरिजिनल आधार रखें।

यात्रा के लिए शर्तें

यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के चेक-इन बैग (1 नग) और 7 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ही ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा वजन का सामान ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा, जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा। उड़ान के दौरान यात्रा के संबंध में एयरलाइन के नियम और शर्तें लागू रहेंगी।

Back to top button