बिलासपुर

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की छत्तीसगढ़ इकाई ने कहा- अस्पताल प्रबंधन पर हो सख्त कार्रवाई

बिलासपुर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ की संयोजिका महिला प्रान्त प्रमुख अन्नपूर्णा तिवारी, उपासना मेहता, सुनीता सिंह सहित प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव पांडेय ने आज थाना प्रभारी सिविल लाइन बिलासपुर को  ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्रीराम केयर अस्पताल बिलासपुर में विगत दिनों हुए सामूहिक बलात्कार की घटना में पीड़िता का नाम कतिपय व्यक्तियों द्वारा उजागर किए जाने के संबंध में आपत्ति दर्ज करा कर घोर निंदा की है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि शासन में बैठे लोग निरंकुश हो गए हैं और छत्तीसगढ़ में जब से प्रदेश की सरकार आई है तब से प्रदेश में तरह-तरह की आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं।

उक्त घटना को लेकर प्रान्त संयोजिका अन्नपूर्णा तिवारी ने कड़े शब्दों में इस घटना की घोर निंदा करने के साथ कहा कि भारतीय दंड विधान की धारा 228(A) के अंतर्गत किसी भी प्रकरण में दुष्कर्म पीड़िता का नाम व पहचान को उजागर करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दंडित किये जाने की मांग की। उल्लेखित दैनिक समाचार पत्र के मध्यम से समाचार का प्रकाशन किया गया। जिसकी भी निंदा की गई है।

Back to top button