मध्य प्रदेश

BJP ने बदला अपना रंग, ‘नहीं जाएगा लाडली बहनों के खाते में पैसा, न मिलेगा आवास…’, नेता प्रतिपक्ष

इंदौर। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकामान ने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वहीं जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया गया है.

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का भोपाल से धार जाते समय सीहोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उमंग सिंघार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रदेश की आम समस्याओं को लेकर सदन में आवाज उठाउंगा.

उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र से दूर भागती नजर आ रही है. लाडली बहना को संकल्प पत्र से गायब कर दिया गया. मुख्यमंत्री भी इस पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की लाडली बहनों के खाते में पैसा जाएगा और ना ही उनको आवास मिलेगा.

सिंघार ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने अपना रंग बदल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैये पर कहा कि भाजपा में अंदरूनी लड़ाई साफ दिख रही है.

Back to top button