लखनऊ/उत्तरप्रदेश

चुनाव से पहले जनता का विश्वास जीतने मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस पर कसा तंज …

मथुरा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता में विश्वास जगाने के लिए सीएम योगी जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ करने के लिए रविवार को मथुरा पहुंचे। मथुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपने भाषणों की शुरुआत विपक्ष पर करार प्रहार करके की। उन्होंने कहा, पिछली सरकारों के दौरान हिंदुओं को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। 2017 के बाद, हमने उन्हें सुरक्षा, रोजगार और उनकी मांग की हर चीज मुहैया कराई।

सीएम योगी ने जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ करने से पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर कान्हा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी मौजूद थे। इसके सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। अपने साढ़े चार साल काम ओर भाजपा की सरकार नीतियों का बखान करते हुए सीएम योगी ने जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया।

अब वे वापस राज्य में आ गए हैं। सीएम योगी ने कहा, भाजपा के सत्ता में आने के बाद सिर्फ अपराधी और गैंगस्टर राज्य छोड़कर गए। सीएम योगी ने सपा सरकार का बिना लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पिछली सरकारों के दौरान यहां कई दंगे हुए थे। कोसी कलां दंगों को कोई नहीं भूला है। आज हमें राज्य में 4.5 साल पूरे हो गए हैं और कभी कोई दंगा नहीं हुआ।

सीएम योगी ने आगे कहा, 135 करोड़ लोग हमारे लिए परिवार हैं, लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा के लिए उनके लिए सिर्फ उनका परिवार मायने रखता है। जब हमारी सीमाएं सुरक्षित और सुरक्षित हैं तो विपक्ष को यह पसंद नहीं है। जब दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है तो उन्हें यह पसंद नहीं आता। सीएम योगी ने कहा, विपक्ष को दंगाइयों का समर्थन करना, आतंकवादियों को बख्शना, गौ तस्करों को प्रोत्साहित करना, पैसे की चोरी करना और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करना पसंद है।

Back to top button