लखनऊ/उत्तरप्रदेश

ओमप्रकाश राजभर का शिवपाल-ओवैसी को फिर लाएंगे साथ, सावधान यात्रा शुरू होते ही बागियों का नई पार्टी बनाने का ऐलान …

लखनऊ। यूपी की सियासत में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर ओमप्रकाश राजभर का अगला कदम क्‍या होगा? सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधने के साथ वह एक तरफ भाजपा की ओर अपने झुकाव का संदेश दे रहे हैं तो दूसरी ओर सोमवार को सावधान यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्‍होंने शिवपाल और ओवैसी के दरवाजे खुले होने की बात कर दी।

ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव और असदुद्दीन ओवैसी के लिए दरवाजे खुले होने की बात कहकर नए संकेत देने की कोशिश की है। सोमवार को राजभर ने लखनऊ के 6 पार्क रोड विधायक निवास स्थित पार्टी कार्यालय से सुभासपा की सावधान यात्रा काे रवाना किया। यूपी से शुरू होकर बिहार तक जाने वाली इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर राजभर ने कहा कि यदि यूपी में छह जीत सकते हैं तो बिहार में क्‍यों नहीं। उन्‍होंने पिछड़ों की एकता और जातिगत जनगणना की बात की लेकिन यात्रा की शुरुआत होते ही सुभासपा के बागियों ने भी नई पार्टी बनाने का ऐलान करके राजभर को अपनी ओर से एक और झटका दे दिया है।

एक निजी चैनल के सवालों का जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि टाइम आने पर प्रयास किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि उनके लिए दरवाजे खुले हैं। राजभर ने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी चुनाव लड़ती रही है। कहा कि जो लोग 75 साल की आजादी में हिस्‍सा नहीं पाए हैं उनको समझा रहे हैं कि जातिगत जनगणना, एक समान अनिवार्य शिक्षा व्‍यवस्‍था, गरीबों के फ्री इलाज आदि के बारे में जागरूक हों।

उधर, सुभासपा के बागियों ने ऐलान किया है कि वे मंगलवार को नई पार्टी बनाएंगे। महेंन्‍द्र राजभर ने कहा कि सुभासपा ओमप्रकाश राजभर की घर की पार्टी हो गई है। पिता-पुत्र तक सीमित हो गई है। बागी कल मऊ में नई पार्टी का ऐलान करेंगे। यह ओमप्रकाश राजभर के लिए झटका है।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जल्‍द ही ओमप्रकाश राजभर ऑल आउट होने वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि राजभर समाज जागरूक हो गया है। उनकी पार्टी के विकेट गिरने लगे हैं। जल्‍द ही राजभर ऑल आउट हो जाएंगे।

Back to top button