लखनऊ/उत्तरप्रदेश

प्रयागराज के गोबर गली में 8 भैंसों के लिए धरने पर बैठ गए सपाई, जानिए पूरा मामला …

इलाहाबाद। प्रयागराज में सिविल लाइंस के गोबर गली से शनिवार को पकड़ी गई 8 भैंसों की नीलामी का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। सपाई कांजी हाउस के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

इलाहाबाद उत्तरी से सपा प्रत्याशी रहे संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रविवार सुबह 11 बजे करेलाबाग स्थित कांजी हाउस पहुंचे और पकड़े गए मवेशियों को छुड़ाने की मांग करने लगे। नगर निगम के पशुधन विभाग ने मवेशियों को छोड़ने से मना कर दिया तो सपाई कांजी हाउस के सामने धरने पर बैठ गए। सपाई के धरने पर बैठते ही कांजी हाउस के चारों तरफ फोर्स तैनात कर दी गई।

संदीप का कहना था कि पकड़ी गई छह भैंसे और एक भैंसा छुड़ाने के लिए आए थे। कांजी हाउस से बताया जा रहा है कि इनकी नीलामी की जाएगी। संदीप के मुताबिक नगर निगम ने तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है।

Back to top button