लखनऊ/उत्तरप्रदेश

राजधानी में तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा डेंगू , एक ही दिन में मिले 29 नए मरीज, एक की मौत, मचा हड़कंप…

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में सैकड़ों लोग इन दिनों बुखार के प्रकोप से जूझ रहे हैं. इस बीच बुधवार को मोहनलालगंज में बुखार से पीड़ित सात साल की बच्ची की मौत हो गई. परिवारीजनों के मुताबिक, बच्ची को एक दिन पहले ही हल्का बुखार आया था, लेकिन बुधवार सुबह तक यह तेज हो गया और बच्ची को झटके आने लगे. घरवाले उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू अपना पांव पसारता जा रहा है. बुधवार को ही इसके 29 नए मरीज मिले. इस साल एक दिन में नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 11 दिनों में शहर में डेंगू के कुल 232 मामले सामने आ चुके हैं.

डेंगू के नए मरीजों में सबसे ज्यादा मामले अलीगंज, नवल किशोर रोड और टूड़ियागंज से हैं. इन तीनों क्षेत्रों में चार-चार नए मरीज मिले हैं. इसी तरह इंदिरानगर, चिनहट और सिल्वर जुबली सीएचसी क्षेत्र में तीन-तीन, रेडक्रॉस, ऐशबाग और चंदरनगर में दो-दो तो काकोरी और मलिहाबाद इलाके में एक-एक मरीज मिला है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डेंगू प्रभावित इलाकों में कुल 1109 घरों का निरीक्षण किया. इस दौरान मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर सात भवन मालिकों को सफाई का नोटिस दिया गया.

Back to top button