लखनऊ/उत्तरप्रदेश

पार्किंग विवाद में लिंचिंग, गाजियाबाद में ईंट से कुचलकर राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी को मार डाला ….

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे व राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कुंवरपाल जावली के रहने वाले एक रिटायर्ड  दरोगा हैं। उनका बेटा अरुण अपने दोस्तों के साथ डिनर करने भोपुरा गया था। बताया जा रहा है कि वहीं गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसकी कुछ अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मारपीट की यह पूरी घटना किसी ने रिकॉर्ड कर ली। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुण (35) जमीन पर गिरा हुआ है और उसे आरोपी पीट रहे हैं। अरुण को आरोपियों ने ईंट से पीटा। पुलिस ने बताया कि घायल अरुण की मौत हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई।

अरुण के परिजनों का कहना है कि वह राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी था। दिल्ली में पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट में किया गया। मृतक के पिता कुंवरपाल ने उसके साथ खाना खाने गए दोस्त संजय और दीपक को भी नामजद किया है। पुलिस अरुण के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है जो उसके साथ डिनर करने गए थे। इनके अलावा चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि विवाद अरुण की गाड़ी से आरोपियो द्वारा गाड़ी सटाकर खड़ा करने की वजह से हुई थी। अरुण ने जब इसका विरोध किया तभी आरोपियो से कहासुनी हो गई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। आरोपियो ने ईंट से हमला कर अरुण की हत्या कर दी और फरार हो गए। बता दें कि अरुण अपने दो दोस्तों के साथ डिनर करने गया था।

पुलिस ने बताया कि होप्स किचन के सामने का यह मामला है। हॉस्पिटल ले जाते समय ही अरुण की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए 5 टीमें बनाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिवार को जल्द से जल्द आरोपियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया है।

Back to top button