रायपुर

अब सोशल डिस्टेंस को कड़ाई से लागू करने कलेक्टरों को निर्देश

रायपुर। केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक अब सोशल डिस्टेंस को कड़ाई से लागू करने के लिए सभी कलेक्टरों को एक परिपत्र जारी किया गया है। राहत आयुक्त रीता शांडिल्य ने सभी कलेक्टरों से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी सुरक्षा उपायों को अपने जिले में 21 दिनों के लिए सुनिश्चित करने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाऊन किए जाने की घोषणा का असर आज से प्रदेशों में दिखने लगा है। आज राहत आयुक्त रीता शांडिल्य की ओर से 10 पेज का विस्तृत परिपत्र सभी कलेक्टरों को भेजा गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कलेक्टर पदेन अध्यक्ष होते हैं। अब आपदा प्रबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। इस परिपत्र में अन्य बातों के साथ-साथ सामाजिक अलगाव {सोशल डिस्टेंस} को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button