पति की जमानत कराने आई महिला से मांगे 2000 रुपए, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने वापस कराए पैसे
मध्यप्रदेश के उज्जैन के बड़नगर एसडीएम ऑफिस के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर जिला प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार की एक और पोल खुल गई है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने पति की धारा 151 में जमानत कराने आई एक महिला से एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू ने 2000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस पर महिला ने 1000 रुपये दिए थे। मामले की जानकारी लगने पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर महिला के रुपये वापस कराए।
प्रदेश में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर उज्जैन से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसडीएम कार्यालय में इस तरह से रिश्वतखोरी करना कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करता है। रुपए वापस कराने का यह वीडियो जिले के बड़नगर एसडीएम कार्यालय का बताया जा रहा है। जहां पदस्थ बाबू प्रकाश रेणा ने अपने पति की जमानत कराने आई दंगवाड़ा निवासी सुगन बाई से 2000 रुपये की रिश्वत मांगी, जिसमें महिला ने 1000 रुपये बाबू को दे दिए। इसके बाद वहां पहुंचे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने यह मामला देखा तो उन्होंने देखते ही बाबू से महिला को रुपये वापस दिलवाए।