मध्य प्रदेश

भोपाल के पीएफआई पर बैन लगाने की मांग, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले- जब सबूत हैं तो बैन लगाने में देरी क्यों …

भोपाल। गुरुवार को देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर एनआईए  और ईडी की संयुक्त टीमों ने छापा मारा. मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भी एनआईए ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीएफआई के ठिकानों पर हुई इस छापामार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि है कि एनआईए पर तत्काल बैन की कार्रवाई होनी चाहिए. जब सबूत हैं तो फिर पीएफआई पर प्रतिबंध में देरी क्यों हो रही है.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि एमपी सहित देश में ऐसे कई संगठन हैं, जो मुस्लिम युवाओं को भड़का रहे हैं, इन देश विरोधी संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि इन जैसे संगठनों की वजह से एक वर्ग बदनाम होता है. पीएफआई को लेकर अगर एनआईए के पास सबूत हैं तो फिर उसे बेन करने में देरी क्यों हो रही है, तत्काल पीएफआई को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. क्योंकि आज पीएफआई जगह-जगह दफ्तर खोल रहा है, इन्हें परमिशन क्यों दी जा रही है, जबकि इस तरह के संगठन मुस्लिम युवा पीढ़ी को भड़काने का काम कर रहे हैं.

दरअसल, बुधवार देर रात से देश के 11 राज्यों में एनआईए ने पीएफआई के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान संगठन के प्रमुख ओमा सलाम के साथ ही करीब 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अभी भी यह कार्रवाई जारी है. बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये सभी लोग पीएफआई से जुड़े थे, जिनके तार टेरर फंडिंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. यही वजह है कि इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

 

Back to top button